किशनगंज : किशनगंज जिले में कोसी नदी ने एक फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोसी नदी में कटाव तेज होने से कई गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। मौजहा पंचायत वार्ड एक सुजानपुर गांव और वार्ड 14 पंछगछिया गांव में कटानियां तेज हो गया है। इसके अलावा कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद शुक्रवार की सुबह दुबियाही पंचायत के वार्ड पांच स्थित में बने पुल की एप्रोच ध्वस्त होने के बाद सड़क भी टूटकर कोसी नदी में विलीन हो गया।
इसके कारण मौजहा दुबियाही पंचायत के लगभग 25 हजार लोगों की जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क से आवागमन ठप हो गई। लोगों ने बताया कि इससे पहले कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद सड़क और पुल एप्रोच में पानी का बहुत दबाव बना हुआ था। इसके बावजूद भी ग्रामीण सड़क विभाग के अधिकारी ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। लिहाजा यह हुआ की पुल सहित सड़क सड़क भी शुक्रवार की सुबह टूटकर नदी में विलीन हो गया। उसके बाद सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने ध्वस्त सड़क में मिट्टी भरकर मरम्मत कराने में जुट गए हैं।
आपको बता दें इसी साल जून महीने में किशनगंज में ही जी आर इंफ्रा कंपनी द्वारा गलगलिया से अररिया तक निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर गंभीरगढ़ के समीप बन रहे पुल का पाया बीच से ही धंस गया था। जिससे हड़कंप मच गया था। जीआर इन्फ्रा द्वारा करोडों की लागत से 94 किमी लम्बे गलगलिया से अररिया एन एच 327 ई का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है।
इस सड़क पर दर्जन भर नए पुलों का निर्माण होना है। इसी में महत्वपूर्ण पुलों में एक गंभीरगढ़ के पास मे नदी पर भी छह स्पेन का पुल बना है। जिसका बीच का पाया धंस गया था। जिसकी उच्चस्तरीय जांच भी हुई थी।
Be First to Comment