दरभंगा : बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 918 करोड़ की राशि की स्वीकृति दे दी है। दरभंगा हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को सांसद सह समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह में हुई।
अध्यक्ष ने यात्रियों से फ्लाइट का किराया पारदर्शिता से लेने, आवश्यक यात्री सुविधाएं बहाल करने समेत कई आवश्यक निर्देश दिये। अध्यक्ष ने दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर किये जाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से पत्राचार करने की बात कही।
सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ गोपालजी ठाकुर ने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत दरभंगा एयरपोर्ट देश के सफलतम एयरपोर्ट में शुमार है। सीमित संसाधनों व कम फ्लाइट होने के बावजूद यहां से लगभग 23 लाख यात्री अब तक हवाई सेवा का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दरभंगा में अत्याधुनिक एयरपोर्ट निर्माण के लिए 918 करोड़ की बड़ी राशि की स्वीकृति दे दी है। यहां 572 करोड़ की लागत से 52 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने मुख्य सड़क से वर्तमान एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग तक आवगमन के अलग-अलग आगमन व निकास द्वार का निर्माण करने के लिए जगह चिन्हित कर अग्रेतर कारवाई करने को कहा।
Be First to Comment