पटना: राज्यसभा की सभी 12 सीटों पर निर्विरोध उपचुनाव में बिहार से मनन कुमार मिश्रा और उपेंद्र कुशवाहा निर्वाचित हुए। बीजेपी के 9, कांग्रेस के 1, एनसीपी (अजित पवार) के 1 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा का एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन पत्र भरा गया। नामांकन वापस लेने की तिथित 27 अगस्त थी। 3 सितंबर की सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होना था लेकिन नामांकन वापस लेने की आखिरी 27 अगस्त को ही सभी 12 सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवारों को चुन लिया गया।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सदस्यों के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की कई सीटें खाली हुई थी। 9 राज्यों में 12 सीटें राज्यसभा की खाली हुई थीं। बिहार, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा, त्रिपुरा, हरियाणा की दो, महाराष्ट्र की दो और असम की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये।
Be First to Comment