MUMBAI : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआर’एस लेने पर शिवसेना और रिया के वकील ने निशा’ना सा’धा है. रिया के वकील सतीश मानसिंदे ने बया’न जारी कर कहा कि सुशांत को नहीं, गुप्तेश्वर पांडेय को न्या’य मिला है. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी गुप्तेश्वर पांडेय पर हम’ला बोला है. राउत ने कहा, ‘राजकीय तां’डव करने का ईनाम उन्हें दिया गया है. मुंबई केस में एक आईपीएस होकर राजनीतिक एजें’डा चलाने का फल आज मिला है.’
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सतीश मानसिंदे ने गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस के बाद एक बया’न जारी किया है. मानसिंदे ने अपने बया’न में कहा कि बिहार सरकार ने जिस तरह 24 घंटे के अंदर गुप्तेश्वर पांडेय का वीआर’एस स्वीकार कर लिया गया, ऐसे में लग रहा है सुशांत को नहीं, पांडेय को ही बिहार सरकार ने न्या’य दिलाने का काम किया है.
वहीं बिहार सरकार द्वारा आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस दिए जाने पर शिवसेना भी भ’ड़क गई है. शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर गुप्तेश्वर पांडेय पर निशा’ना सा’धा है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, ‘राजनी’ति करनी है तो ज’म के करो, चुनाव ल’ड़ना है तो सा’हस और सत्य पर ल’ड़ो. पर इस ‘गु’प्त’ तरीक़े से, किसी की दुर्भा’ग्यपूर्ण मौ’त से अपने कैं’पेन की शुरुआत करना वो बहुत दु’खदाई भी है और दुर्भा’ग्यपूर्ण भी. भगवान आपको सफ’लता से पहले सदबु’द्धि दे, यही मनोका’मना है.’
गौरतलब है कि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समा’प्त होने वाला है. वे 31 जनवरी 2019 को बिहार के डीजीपी बने थे. राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला है. वहीं अब पांडेय द्वारा विधानसभा चुनाव ल’ड़ने की अट’कलें लगाई जा रही है.
Be First to Comment