लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बीच बीजेपी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से लालू पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, सातवें चरण की वोटिंग के दौरान आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी रोहिणी आचार्य के साथ वोट डालने के लिए पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे थे और मतदान किया था। लालू प्रसाद ने इस दौरान हरा गमछा पहना था, जिसके ऊपर आरजेडी का चुनाव चिह्न लालटेन की तस्वीर लगी थी। बीजेपी ने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है और लालू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बीजेपी की तरफ से चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दिन 01 जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव अपनी पार्टी राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन वाला पट्टा लगा गमछा कंधे मे लपेटकर अपनी पार्टी राजद के चुनाव चिह्न लालटेन छाप को प्रदर्शित करते हुए मतदान केंद्र पहुंचे थे।
पत्र में आगे लिखा गया है कि लालू अंदर मतदान करने गए, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह मतदाताओं को मतदान केंद्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। इसकी वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है। यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा- 130 के प्रावधानों से प्रतिबंधित है और दण्डनीय अपरा’ध है। जिसकी सजा भी इस धारा के अंतर्गत निहित है।
Be First to Comment