Press "Enter" to skip to content

तेजस्वी के बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार, कहा- ‘9वीं पास नेता चाहता हैं कि समाज में लोग लड़ते-झगड़ते रहे’

पटना: चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। कुछ दिन पहले तेजस्वी ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा था कि वो बिहार में चलने वाले नहीं हैं। तेजस्वी के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में इस बार उन्हें (तेजस्वी यादव) पढ़ा-लिखा मिल गया है, तभी उन्हें डर लग रहा है।

Biharis are not afraid of Gujaratis, Tejashwi Yadav targets PM modi in  arwal | गुजराती से बिहारी नहीं डरता, पीएम पर तेजस्वी का निशाना: अरवल में  कहा-सारे विपक्ष को जेल भेज दो,

 

 

समस्तीपुर के कल्याण में प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन नेताओं से आप अपेक्षा न करें। तेजस्वी यादव जैसे लोग चाहते हैं कि समाज में लोग एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहें। समाज अगर पिछड़ा रहेगा तभी न जाकर 9वीं पास आदमी को लोग अपना नेता मानेंगे।

 

 

पीके ने इस दौरान मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते सुना है? उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है। मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उन पर उम्र का असर हो गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *