Press "Enter" to skip to content

रामनवमी पर अयोध्या में दिखेगा भव्य नजारा, जानें कब होगी मंगला आरती

रामनवमी 2024: देश के अंदर इस साल 17 अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। अयोध्या में 5-5 मिनट के लिए पट बंद होंगे। उसके बाद फिर प्रभु श्री राम भक्तों को दर्शन देंगे। यह जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट ने दी है। मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि मंगला आरती के पश्चात ब्रहम मुहूर्त में अति-प्रातः 3:30 बजे से अभिषेक, श्रंगार एवं दर्शन साथ- साथ चलते रहेंगे। श्रंगार आरती प्रातः 5.00 बजे होगी।

रामनवमी पर अयोध्या में दिखेगा भव्य नजारा, जानें किस रंग के वस्त्र पहनेंगे  रामलला, कब होगी मंगला आरती - on ramnavmi know what color clothes ram lalla  will wear-mobile

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि अब तक की योजना के अनुसार सुबह पांच बजे मंगला आरती के बाद से मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद रात में 12 बजे शयन आरती के साथ ही राममंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। यह व्यवस्था 18 अप्रैल तक लागू रहेगी।

वहीं,  राम नवमी के दिन वीआईपी दर्शन नहीं होंगे। सोमवार से गुरुवार तक के लिए यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। रामनवमी पर श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ आने की संभावना के चलते यह निर्णय श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने लिया है। इसके साथ ही पूर्व में 15 से 18 अप्रैल तक के लिए ऑनलाइन बनवाए गए पास को भी रद्द कर दिया गया है।

अब तक सुगम दर्शन, विशिष्ट दर्शन व दिन भर में होने वाली रामलला की तीन आरती के पास पर श्रद्धालु दर्शन करते थे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब इन चार दिनों के लिए ऑफलाइन कोई पास नहीं बनाए जा रहे हैं। पहले से बने पास रद्द कर दिए गए हैं।

 

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *