Press "Enter" to skip to content

बिहार में बीजेपी की दनादन रैली, 72 घंटे में पीएम मोदी का दूसरी बार बिहार दौरा, इस जिले से अमित शाह भरेंगे हुंकार

पटना: लोकसभा चुनाव आने में अब कुछ ही समय बचा है। देश भर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। वहीं इस चरण के चुनाव से पहले मतदातों को लुभाने के लिए बिहार में बीजेपी दनादन रैलियां कर रही है। पीएम मोदी ने जमुई से चुनावी हुंकार भर दिया है।  वहीं 72 घंटे के अंदर पीएम दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम अब नवादा में चुनावी हुंकार भरेंगे। पीएम 7 अप्रैल को नवादा आएंगे। वहीं, जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह औरंगाबाद में हुंकार भरेंगे।

कर्नाटक की सभी 28 सीटें जीतेगा BJP-JDS गठबंधन', रोड शो में अमित शाह का  कांग्रेस पर निशाना - union home minister amit shah road show in Karnataka  says BJP JDS alliance to

दरअसल,  गृहमंत्री अमित शाह 9 अप्रैल को औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह पहले वे पटना आएंगे, फिर यहां से चुनावी सभा के लिए वे औरंगाबाद जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे फिर पटना लौटेंगे। पटना में बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर या गया में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल बिहार बीजेपी को प्रधानमंत्री की 16 अप्रैल की तिथि तय कर नहीं मिली है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और जल्द ही इन नेताओं के कार्यक्रम तय किए जायेंगे।

उधर, हम संरक्षक और गया प्रत्याशी जीतनराम मांझी की माने तो 15 अप्रैल को पीएम मोदी गया के गांधी मैदान में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि गया लोस सीट के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अलग-अलग सभा को संबोधित करेंगे। छह अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया के बाराचट्टी या बेलागंज में रोड शो भी करेंगे।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *