MUMBAI : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के मामले में सुप्रीम को’र्ट का फै’सला आ चुका है और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुमति दे दी है। सुप्रीम को’र्ट के इस फैसले का स्वागत सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक पोस्ट डाला है और इस पर खुशी जताई है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट डालते हुए लिखा है- Justice is the truth in action. Truth wins…जिसका मतलब है कि सत्य का क्रि’याशील होना ही न्याय है। सत्य की जी’त हुई है। इसके साथ ही अंकिता लोखंडे ने #1ststeptossrjustice का इस्ते’माल भी किया है। अंकिता लोखंडे के इस इंस्टाग्राम पोस्ट को अब तक एक लाख से भी अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।
गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे उन लोगों में से एक रही हैं, जो सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त की नि’ष्पक्ष तरीके से जां’च के लिए सीबीआई जां’च की मांग करती रही हैं। उन्होंने पहले भी सोशल मीडिया के जरिए यह मांग उठाई थी कि सुशांत सिंह राजपूत के मौ’त की जां’च इस तरह से होनी चाहिए कि सच सामने आए। ऐसे में अब जब सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौ’त के मामले की जां’च सीबीआई से कराए जाने के प’क्ष में अपना फै’सला सुना दिया है तो अंकिता ने इसे सत्य की जीत करा’र दिया है।
अंकिता लोखंडे पहले से भी कहती रही हैं कि सुशांत एक ऐसा लड़का था, जो कभी सुसा’इड कर ही नहीं सकता था। वह बहुत ही जिं’दादिल था। वह जिंदगी जीने में यकीन रखता था। उसने ढेरों सपने संजो रखे थे। सुशांत उन सपनों को जीना चाहता था।
सुशांत सिंह राजपूत से अंकिता लोखंडे का रिश्ता टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान जुड़ा था। इन दोनों की जोड़ी को दर्शक जितना टीवी पर पसंद कर रहे थे, उतना ही रियल लाइफ में भी उनके प्रशंसक चाह रहे थे कि दोनों हमेशा साथ रहें। दोनों की शादी के भी कया’स लगाए जाने लगे थे और सुशांत सिंह राजपूत ने भी कह दिया था कि बहुत जल्द दोनों शादी करेंगे, लेकिन अचानक से जब इन दोनों के रास्ते जु’दा हो गए तो किसी के लिए भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो गया था कि ये दोनों अब साथ में नहीं हैं।
ब्रे’कअप हो जाने के बाद भी अंकिता लोखंडे ने कभी सुशांत के खि’लाफ कुछ भी नहीं कहा। सुशांत की मौ’त के बाद अंकिता लोखंडे उनके परिवार से मिलने पहुंची थीं। अंकिता सुशांत के परिवार के बेहद करीब मानी जाती हैं। सुशांत के लिए न्या’य की मां’ग पुरजो’र तरीके से उठाने वालों में अंकिता लोखंडे भी शुरू से ही शामिल रही हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जां’च को सुप्रीम कोर्ट की ओर से मंजू’री मिलने के बाद देश और दुनिया भर में सुशांत के लिए न्या’य की मांग के सम’र्थन में चल रही मु’हिम को बड़ी जीत हासिल हुई है। सुप्रीम को’र्ट ने साफ कह दिया है कि पटना में द’र्ज कराई गई एफ’आईआर बिल्कुल सही है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को सीबीआई का पूरा सह’योग करने का भी आदेश दिया है।
Be First to Comment