झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड में एशिया का सबसे गर्म जलकुंड सूर्यकुंड में अहले सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों से भक्त यहां मकर संक्रांति के दिन स्नान करने के लिए आते है।
मान्यता है कि यहां स्नान करने से दाद खाज खुजली सहित 36 प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते है. हर वर्ष मकर संक्रांति में यहां 15 दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है. बता दें कि बरकट्ठा प्रखंड के बेलकप्पी पंचायत में झारखंड का एकमात्र गर्म जल स्रोत सूर्य कुंड है. जिसमें निरंतर गर्म पानी निकलता रहता है. इस सूर्यकुंड का तापमान लगभग 90 डिग्री सेल्सियस बताया जाता है।
जानकार बताते हैं कि इस कुंड से निकलने वाले जल में कई औषधीय गुण होते है जो चर्म रोग में लाभकारी होता है. धार्मिक मान्यताओं में भी त्रेता युग में भगवान राम का आगमन इस स्थान पर हुआ था. उस वक्त गर्म जल का उद्गम कराया गया था. यहां कुल 5 कुंड हैं. जिनमें सीता कुंड शीतल जल कुंड है और बाकी 4 गर्म कुंड हैं.
Be First to Comment