शिवहर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 30 नवंबर को शिवहर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के शिवहर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इसको लेकर डीएम पंकज कुमार और एसपी अनंत कुमार राय ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
दरअसल, 30 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर को करोड़ों रुपये की सौगात देने वाले हैं। सीएम नीतीश शिवहर बस स्टैंड और देकुली धाम का शिलान्यास करेंगे। वहीं शिवहर समाहरणालय में स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित रघुनाथ झा की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री सीतामढ़ी के लिए रवाना हो जाएंगे। डीएम और एसपी ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
वही डीएम-एसपी ने पुलिस लाइन में पहुंचकर हेलीपेड निर्माण कार्य का भी जायजा लिया है। डीएम ने देकुली धाम से 24 घंटा के भीतर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, एसडीएम अफाक अहमद समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Be First to Comment