Press "Enter" to skip to content

भारत-नेपाल नक़्शा विवाद: पश्चिम बंगाल से अनानास नहीं जाएगा नेपाल

इस साल नेपाल के लोगों को पश्चिम बंगाल के अनानास का मीठा स्वाद चखने को नहीं मिलेगा. नेपाल के साथ नक़्शा विवाद केज़ोर पकड़ने के बाद बंगाल के उत्तरी हिस्से के अनानास उत्पादकों ने इस साल नेपाल को अनानास का निर्यात नहीं करने का फ़ैसलाकिया है.

बंगाल में अनानास के कुल उत्पादन का 80 फ़ीसदी इसी इलाक़े में होता है और यहां से हर साल बड़े पैमाने पर नेपाल को इनकानिर्यात किया जाता है.

इस साल कोरोना और उसकी वजह से जारी लंबे लॉकडाउन की वजह से कीमतों में गिरावट से अनानास उत्पादकों को भारी नुकसानसहना पड़ा है.

इस बार अनानास की बंपर पैदावार हुई थी. लेकिन उत्पादकों और व्यापारियों का कहना है कि अनानास भले आधी क़ीमत में बिकेया खेतों में ही सड़ जाएं, इनको किसी भी क़ीमत पर नेपाल नहीं भेजा जाएगा.

नेपाल  के साथ बढ़ते विवाद ने नेपाल से सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाक़ों में रहने वाले नेपालियों को भी असमंजस में डालदिया है

उनको डर है कि इस विवाद के बढ़ने की स्थिति में कहीं स्थानीय लोगों की नाराज़गी का शिकार नहीं होना पड़े. दार्जिलिंग ज़िले केसिलीगुड़ी जैसे शहरों और दूसरे इलाक़ों में नेपालियों की बड़ी आबादी है. यह लोग नौकरी के अलावा छोटेमोटे रोज़गार भी करते हैं.

नेपाल के तेवर के लिए चीन ज़िम्मेदार?

भारतनेपाल के बीच जारी मौजूदा विवाद पर अनानास की खेती और कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि नेपाल पहले ऐसा नहींथा. लेकिन अब चीन की शह पाकर ही वह आंखें दिखाने का प्रयास कर रहा है.

एक उत्पादक धीरेन मंडल कहते हैं, “नेपाल अपने बूते पर ऐसी गुस्ताख़ी नहीं कर सकता था. पीछे से चीन उसे शह दे रहा है. चीन कीमंशा भारत को अलगअलग मोर्चे पर परेशान करने की है.”

एक निर्यातक सुरेश कुमार साहा कहते हैं, “पहले यहां से नेपाल सीमा पार करते समय कहीं कोई पूछताछ नहीं होती थी. लेकिन इधरकुछ महीनों से पूछताछ और जांच बढ़ गई है. नेपाल के तेवर बदल रहे हैं.”

इन लोगों का कहना है कि देरसबेर नेपाल को अपनी ग़लती का अहसास होगा. हमारे बिना उसका काम नहीं चल सकता.

650 करोड़ का टर्नओवर

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग ज़िले के विधाननगर इलाक़े और उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर सबडिवीज़न में बड़े पैमाने पर अनानासकी खेती होती है. इस इलाके़ की अर्थव्यवस्था काफ़ी हद तक अनानास और छोटे चाय बागानों पर ही निर्भर है.

पाइनेप्पल मर्चेंट्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक़, इलाके़ में 20 हज़ार हेक्टेयर में इस फल की खेती होती है और सालानाउत्पादन 6.2 लाख मीट्रिक टन है. यहां से जुलाई से अगस्त के आख़िर तक देश के दूसरे राज्यों में भेजा जाता है.

इसके अलावा बांग्लादेश को भी बड़े पैमाने पर इसका निर्यात किया जाता है. कोई एक लाख लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर इस फलकी खेती से जुड़े हैं. इलाक़े में अनानास के कारोबार का सालाना टर्नओवर लगभग 650 करोड़ रुपए है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष काजल घोष कहते हैं, “भारत के विरोध के बावजूद नेपाल ने नक्शे में हमारी ज़मीन को शामिल किया है. इसके विरोध में हमने अनानास का निर्यात बंद करने का फ़ैसला किया है.”

एसोसिएशन के मुताबिक़, हर साल नेपाल को तीन हज़ार मीट्रिक टन अनानास का निर्यात किया जाता है. सीज़न यानी जुलाई औरअगस्त के दो महीनों के दौरान रोज़ाना औसतन 50 टन अनानास वहां भेजा जाता है. क़ीमतों के उतारचढ़ाव के मुताबिक़ यह निर्यात12 से 18 करोड़ रुपए के बीच है. लेकिन इस साल व्यापारी नेपाल के बदले उत्तर भारत के बाज़ारों में अनानास भेजने के उपायों परविचार कर रहे हैं.

अनानास उत्पादकों के संगठन पाइनेप्पलल ग्रोअर्स एसोसिएशन के सचिव अरुण मंडल कहते हैं, “यहां से हर साल नेपाल को तीनहज़ार मीट्रिक टन अनानास का निर्यात किया जाता है. लेकिन इस साल वहां निर्यात नहीं किया जाएगा. इस नुक़सान की भरपाई केलिए देश को दूसरे राज्यो में नए बाज़ार तलाशे जा रहे हैं. सरकार से भी इलाके़ में फ्रूट प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की स्थापना करने की मांगकी गई है.”

अनानास के व्यापार को लेकर क्या हैं समस्याएं

तीन महीने से जारी लॉकडाउन से अनानास उत्पादकों और कारोबारियों को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है.

एक अनानास उत्पादक सुशांत राय कहते हैं, “इस साल बंपर फसल हुई थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर पैदावार खेतोंमें ही है. कीमतें भी गिर गई हैं. इस उद्योग को अब तक 42 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.”

एक थोक विक्रेता चित्तरंजन घोष कहते हैं, “इस साल काफ़ी नुकसान हुआ है. सरकार को इस फसल पर आधारित प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीकी स्थापना को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके. “

अनानास उत्पादकों ने सरकार से विधाननगर में बने अनानास विकास और शोध केंद्र को भी शीघ्र शुरू करने की मांग की है. राज्यसरकार की संस्था सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण की ओर से एक दशक पहले शुरू की गई यह परियोजना अब तक पूरीनहीं हो सकी है.

सिलीगुड़ी के सबडिवीज़नल ऑफ़िसर सुमंत सहाय कहते हैं, “अनानास उत्पादक अगर अपनी पैदावार को सीधे बाजारों में बेचनाचाहते हैं तो स्थानीय प्रशासन इसमें उनकी हरसंभव सहायता करेगा.”

सीआईआई की उत्तर बंगाल शाखा के अध्यक्ष संजीत साहा कहते हैं, “लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद इलाक़े में फ्रूट प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीकी स्थापना ज़रूरी है. इससे भविष्य में किसानों को नुक़सान से बचाया जा सकेगा.”

नेपाल के साथ बढ़ते विवाद ने सिलीगुड़ी और आसपास के इलाक़ों में रहने वाले नेपालियों को भी असमंजस में डाल दिया है.

एक स्कूल शिक्षक मोहन थापा कहते हैं, “दोनों देशों में सदियों से रोटीबेटी का रिश्ता रहा है. यह विवाद शीघ्र ख़त्म होना चाहिए. ज़्यादातर लोग डरे हुए हैं कि विवाद बढ़ने की स्थिति में उनको कहीं स्थानीय लोगों की नाराज़गी नहीं झेलनी पड़े.”

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from FoodMore posts in Food »
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »
More from NationalMore posts in National »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WEST BENGALMore posts in WEST BENGAL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *