मुजफ्फरपुर: अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी के तत्वाधान में आयोजित दसवीं गुरुकुल रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में मेजबान जिले के टोयेश ने लखीसराय के अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अनुराग भारद्वाज को पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया।
प्रतियोगिता में छह अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी समेत लखीसराय, शिवहर, सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रथम गुरुकुल शतरंज लीग में कुल 6 टीम एवं 18 खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया गया। मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड रोहित कुमार तथा सहायक निर्णायक गौरव कुमार, अविनाश मोनू एवं शिवानी कुमारी रहें।
टोयेश व वृति वैभव को चेस का खिताब
मुजफ्फरपुर जीसीए के तत्वावधान में खेली गई जिलास्तरीय रैपिड ओपन चेस चैम्पियनशिप में मुजफ्फरपुर के टोयेश ने लखीसराय के अनुराग भारद्वाज को हराकर खिताब जीत लिया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर वृति वैभव व द्वितीय स्थान पर शिवानी कुमारी रही। प्रथम स्थान पर रहे टोयेश को 4 अंक, 7.5 बुकोल्ज, द्वितीय स्थान पर रहे अनुराग भारद्वाज को 3 अंक 11 बुकोल्ज मिले।
दसवीं गुरुकुल रैपिड के विजेताओं की सूची
प्रथम स्थान टोयेश (4 अंक, 7.5 बुकोल्ज ), द्वितीय स्थान अनुराग भारद्वाज (3 अंक, 11 बुकोल्ज ), तृतीय स्थान अर्पित कर्ण (3 अंक 10 बुकोल्ज ), चतुर्थ स्थान सत्यम कुमार ( 3 अंक, 9 बुकोल्ज ), पांचवां स्थान रजनीश कुमार (3 अंक, 8 बुकोल्ज ), छठा स्थान अभय कुमार रजक (2 अंक, 10.5 बुकोल्ज ), सातवां स्थान देवेन्द्र कुमार (2 अंक, 9 बुकोल्ज ), आठवां स्थान राजीव रंजन (2 अंक 7.5 बुकोल्ज ), नौवां स्थान पियूष कुमार झा (2 अंक, 7 बुकोल्ज), दसवां स्थान सौरव आनंद (2 अंक, 6 बुकोल्ज ), ग्यारहवां स्थान आकाश कुमार (1 अंक, 8.5 बुकोल्ज ), बारहवां स्थान आशीष कुमार (1 अंक, 6.5 बुकोल्ज ), बेस्ट महिला प्रथम स्थान व्रीति वैभव, द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी बेस्ट 15, प्रथम स्थान कृष्ण मोहन कुमार, द्वितीय स्थान यशस्वी कुमार। अंतरराष्ट्रीय रेटेड अनुराग भारद्वाज को हराकर टोयेश बना रैपिड ओपेन शतरंज चैंपियन।
Be First to Comment