Press "Enter" to skip to content

पैरा एशियन गेम्स 2023 में बिहार के लाल शैलेश कुमार ने जीता गोल्ड, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

बिहार: चीन में चल रहे पैरा एशियन गेम्स 2023 में बिहार के लाल शैलेश कुमार ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें इस जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। शैलेश कुमार जमुई के रहने वाले हैं। उन्होंने पैरा एशियन गेम्स के दौरान हाई जंप स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

जमुई के शैलेश Asian Para Games में करेंगे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व -  Kheldhaba - Sports News Portal | Khel ki khabar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को शैलेश कुमार को चीन में चल रहे के हाई जंप स्पर्द्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही सीएम ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शैलेश कुमार जमुई जिले के इस्लामनगर के रहने वाले हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि हाई जंप स्पर्द्धा में शैलेश के स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार के साथ ही पूरा देश गौरवान्वित है। उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचें और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी कामना है।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर शैलेश कुमार को भारत के लिए गोल्ड जीतने पर बधाई दी। बता दें कि पैरा एशियन गेम्स चीन में आयोजित किए जा रहे हैं। हांगझु स्टेडियम में आयोजित हाई जंप प्रतियोगिता में शैलेश कुमार ने यह उपलब्धि अपने नाम की। भारत लौटने पर पीएम मोदी शैलेश समेत अन्य विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात भी कर सकते हैं।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »
More from JAMUIMore posts in JAMUI »
More from NationalMore posts in National »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *