पटना: मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। सांसद मीसा भारती के पंडरा रोड स्थित आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान लालू यादव ने चंपारण मटन बनाकर राहुल को खिलाया। लालू ने उन्हें इसकी रेसिपी भी बताई। लालू के हाथ का बना बिहार का स्पेशल मटन खाकर राहुल गांधी ने इसकी सराहना भी की। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
लालू यादव और राहुल गांधी ने मीसा भारती के घर शुक्रवार को साथ में डिनर किया। बीते डेढ़ महीने में इनकी यह तीसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेता पटना और बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में मिले थे। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और लालू प्रसाद की यह मुलाकात कई मायनों में खास है। इसी महीने मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक होनी है। इसमें इंडिया के संयोजक का नाम तय होने की चर्चा है। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा की बात कही जा रही है।
लालू ने राहुल को सिखाया चंपारण मटन
मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव ने राहुल गांधी को अपने हाथों से चंपारण मटन बनाकर खिलाया और उन्हें इसकी रेसिपी भी बताई। बताया जा रहा हैं कि राहुल गांधी की टीम ने इसका एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसे बाद में जारी किया जाएगा। वहीं, राहुल गांधी को लालू के हाथ का बना मटन काफी पसंद आया, वे इसकी तारीफ करते हुए नजर आए। बता दें कि चंपारण मटन को हांडी मटन भी कहते हैं, इसे मिट्टी के बर्तन में खास तरीके से पकाया जाता है। चंपारण क्षेत्र का यह व्यंजन देश और दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
Be First to Comment