श्रावणी मेला: सावन का पतित-पावन महीना चल रहा है। हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व होता है. यह देवों के देव महादेव का प्रिय महीना माना जाता है।
मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए ये महीना अति उत्तम है। सावन में देशभर के शिवालयों को सजा दिया गया है. शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. देशभर में कांवड़ यात्रा भी निकाली जा रही है। बाबा बैद्यनाथ के धाम देवघर भी लाखों की संख्या में कांवड़िए पहुंचते हैं।
कांवड़ियों की सुविधा के लिए सरकारें पूरा प्रबंध कर रही हैं. इस बीच सुल्तानपुर से देवघर के बीच एक कांवड़िए की हालत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण कांवड़िया अपना नाम और पता भी भूल गया है।
Be First to Comment