Press "Enter" to skip to content

बिहार: न’सबंदी के बाद भी गर्भवती हो गई महिला, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

जमुई: बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नस’बंदी के बाद एक महिला गर्भवती हो गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. अब स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच कर उचित कारवाई करने की बात कर रहा है. विभाग का कहना है कि इसकी जांच एक कमेटी करेगी.

Bihar News: नसबंदी के बाद भी गर्भवती हो गई महिला, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

यह मामला छापा पंचायत के कोडवाडीह के रहने वाली रेखा देवी का है. रेखा देवी पहले से ही दो पुत्र और दो पुत्री की मां है. बीते वर्ष17 नवम्बर को रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन को लेकर शिविर लगाया था. इसमें रेखा देवी ने बंध्याकरण ऑपरेशन करवाया और उसके बाद वह अपने घर चली गईं थी.

महिला को बीते दो माह के बाद पता चला कि वह फिर से गर्भवती हो गई. महिला ने अल्ट्रासाउंड भी करवाई, इसमें दो माह की गर्भवती होने की बात सामने आई. महिला अपने पति के साथ अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट लेकर अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रही है.

जमुई के सिविल सर्जन कुमार महेंद्र प्रताप ने कही ये बात 

उधर, जमुई के सिविल सर्जन कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया कि यह एक ऑपरेशन है, इसमे एक प्रतिशत असफल होने की गुंजाइश रहती है. जमुई में भी ऐसा मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिला में इसके लिए एक समिति है जो मामले की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में मुआवजे का भी प्रावधान है. दंपति की इच्छा अनुसार आगे की कारवाई की जाएगी.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from JAMUIMore posts in JAMUI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *