पटना: राजधानी पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक से पहले 20 जून को सीएम नीतीश कुमार तमिलनाडु दौरे पर जाएंगे। जहां वो चेन्नई में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे। और विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित करेंगे। नीतीश कुमार का विपक्षी दलों के महाजुटान से पहले किसी दक्षिण भारत के राज्य का ये पहला दौरा होगा। 20 जून को ही स्टालिन से मुलाकात करके वो पटना भी लौट आएंगे।
एमके स्टालिन से मिलेंगे नीतीश
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 जून को तमिलनाडु जाएंगे। जहां वो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि की जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वह जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में उनका संबोधन भी होगा। इस दौरान वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भी मुलाकात करेंगे। वहीं 23 जून की बैठक में स्टालिन पटना आने वाले हैं। इस तरह दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच तीन दिनों में दो बार मुलाकात होगी।
23 जून को विपक्षी दलों का महाजुटान
नीतीश कुमार की विपक्षी एकता वाली मुहिम की इस बैठक में करीब 18 दलों के दिग्गज राजनेता शामिल होंगे। जिसमें कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, समेत वाम दलों के भी कई नेता शामिल होंगे। वहीं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को पहले ही आमंत्रण भेजा जा चुका है। और स्टालिन की सहमति भी मिल चुकी है।
लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा
विपक्षी दलों की इस महाबैठक को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों और रणनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है। जिसमें बीजेपी को हराने से लेकर सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि बैठक से पहले बिहार महागठबंधन के सहयोगी रहे जीतन राम मांझी अब इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे। वो महागठबंधन से अलग हो गए है। और आज वो औपचारिक ऐलान भी कर सकते हैं।
Be First to Comment