बांका: बिहार में चुनाव में नोट फॉर वोट का खेल चुनावी मौसम में चर्चा में रहता है। यह रोग लोकसभा, विधान सभा चुनाव के साथ साथ स्थानीय निकाय चुनाव में लग गया है। स्थानीय जन प्रतिनिधि रुपये बांट कर वोट खरीद रहे हैं। वोटर भी आराम से पैसा ले रहे हैं। बांका से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। बताया गया है कि सभापति पद से एक उम्मीदवार वोट के लिए अपने मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहे हैं।
बांका नगर परिषद का चुनाव आगामी 9 जून को कराया जाएगा। इधर नगर परिषद के चुनाव में वोटरों को खरीद-फरोख्त करने का चर्चा जोरों पर है। इस दौरान क्षेत्र में नोट फॉर वोट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में नगर परिषद सभापति पद के उम्मीदवार अनिल कुमार सिंह वोटरों के बीच पैसे बांटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि तंग गलियों से घर घर जाकर प्रत्याशी वोट देने के लिए नोट बांट रहे हैं।
वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पूरे जिले में इसकी चर्चा हो रही है। इस वीडियो के वायरल होने से जिला प्रशासन भी तनाव में है। इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। अगर यह सही पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।
बिहार के कई शहरों में नगर निकाय के चुनाव चल रहे हैं। यह वीडियो बांका से वायरल हुआ तो उजागर हो गया। लेकिन कमोबेस सभी शहरों में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए ऐसा काम कर कर रहे हैं। रात के अंधेरे में लोगों को रुपए पहंचाए जा रहे हैं। अधिक से अधिक वोटरों तक पहुंचने में प्रत्याशी दिन रात एक किए हुए हैं।
Be First to Comment