छपरा: बिहार में सरकार और पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अवै’ध बालू खनन पर लगाम नहीं लग पा रहा है। सरकार और विभाग द्वारा अवै’ध बालू खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन अवै’ध कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में सारण में जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
छपरा में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अवैध बालू खनन से जुड़े 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 66 ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर उनसे करीब ढाई करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जिला प्रशासन के इस एक्शन को लेकर अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अवैध कारोबारियों के खिलाफ कुल 10 केस दर्ज किए गए हैं। खनन विभाग ने करीब सवा करोड़ का जुर्माना वसूला है तो वहीं परिवहन विभाग ने 98 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
बता दें कि बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए कुल 6 टीमों का गठन किया गया था। यह कार्रवाई कटसा मोड़, मधुकॉन कैम्प, शिववचन चौक, राजापट्टी चौक, चिरांद रोड और मैथवलिया चौक पर की गई है। छापेमारी के दौरान करीब 25 थानों की पुलिस जिला प्रशासन की टीम के साथ मौजूद रही। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
Be First to Comment