पटना: अपने पति के दीर्घायु और खुशहाली की कामना करते हुए आज शुक्रवार को महिलाएं श्रद्धा के साथ वट सावित्री पूजा में लगी हुई हैं। आज के दिन सभी महिलाएं शृंगार कर बरगद के पेड़ के नीचे इकट्ठा होकर वट वृक्ष में कच्चा धागा लपेटकर पति के दीर्घायु होने के लिए व्रत रखती हैं।
आज का दिन सुहागनों का त्योहार है. पूरे देश भर में सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना, सुख, समृद्धि और सुरक्षा को लेकर वट सावित्री पूजा कर रही हैं. आज के दिन सभी महिलाएं बरगद के पेड़ के नीचे कच्चा धागा लपेट कर पति की दीर्घायु की कामना कर रही है।
बताया जाता है कि पेड़ की जड़ में खीरा, खरबूजा पकवान अर्पित कर पूजा करते हुए सुख समृद्धि मांगते हैं. वट सावित्री पूजा को लेकर शहर के साथ-साथ मसौढ़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह देखने को मिला है. आज के दिन सुबह से ही वटवृक्ष के नीचे पूजा करने वाली महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई है. मसौढ़ी शहर के मणिचक मंदिर तालाब घाट के पास वटवृक्ष, ठाकुरबाड़ी मंदिर, सहित कई और भी स्थानों पर वटवृक्ष के नीचे महिलाएं पूजा अर्चना करते दिख रही हैं.
Be First to Comment