मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शरा’बबंदी के लिए सख्त श’राबबंदी कानून लागू है। पर पुलिस वाले ही इस कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। श’राब में जब्त लग्जरी गाड़ियां नीलामी से छिपाकर थाने की पुलिस ऐश कर रही है। सरकारी से लेकर गैरसरकारी काम इन गाड़ियों से होते हैं। मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने पुलिस के इस गोरखधं’धे को पकड़ा है। उत्पाद अधीक्षक ने एसएसपी को पत्र भेजकर ऐसे पदाधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है। बिहार में बड़ी संख्या में लग्जरी गाड़ियां श’राब के साथ पकड़ी गई हैं।
यह मामला तब सामने आया जब इन गाड़ियों क मालिकों ने गाड़ी छुड़ाने के लिए आवजेन दिया। 31 दिसंबर 2021 से पहले जब्त हुई ऐसी कई गाड़ियों को मुक्त कराने के लिए जब वाहन मालिकों ने उत्पाद विभाग में आवेदन गया। जब इन गाड़ियों की तलाश की गई तो पता चला कि गाड़ी का इस्तेमाल पुलिस वाले कर रहे हैं। वाहन मालिकों ने आ’रोप लगाया कि थाने में जब्त उनकी गाड़ी का उपयोग पुलिस कर रही है। उसके बाद उत्पाद विभाग की ओर से जांच कराई गई तो मामला उजागर हुआ।
उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने एसएसपी राकेश कुमार को पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी और कार्रवाई का आग्रह किया है। उत्पाद अधीक्षक के आग्रह पर एसएसपी ने सभी थानेदारों 24 घंटे के अंदर कोडिंग से वंचित सभी वाहनों का ब्योरा उपलब्ध कराएं, ताकि इससे उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया जा सके।
पिकअप वैन की कोडिंग नहीं कराई पुलिस ने
अहियापुर में वर्ष 2020 में जब्त पिकअप वैन की कोडिंग नहीं कराई गई। बताया जा रहा है कि पिकअप मालिक की थाना के मुंशी से काफी नजदीकी है। नीलामी नहीं होने के कारण पिकअप वैन को मुक्त कराने के लिए उसके मालिक रंजीत कुमार ने उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में आवेदन दिया है। इसी तरह कई बाइक और कंटेनर ट्रक तक को मुक्त कराने के लिए उत्पाद कार्यालय में आवेदन दिया गया है।
दो बोलेरो जब्त की गई थी छापेमारी में
सकरा थाने की पुलिस ने 10 अक्टूबर 2021 की रात में बसंतपुर झिटकाहीं में छापेमारी की थी। पुलिस टीम के साथ धं’धेबाजों ने जमकर मा’रपीट की थी। यहां दो बोलेरो में शराब मिली। इसमें एक बोलेरो महज एक साल पुरानी थी। इस बोलेरो का उपयोग थाने में किया जाता रहा। अब गाड़ी मालिक रंजय कुमार ने वाहन मुक्त करने के लिए जुर्माना की राशि जमा कराई है।
पानापुर पुलिस करती रही गाड़ी का उपयोग
फुलकाहां में कांटी थाना के पानापुर ओपी पुलिस ने 23 जुलाई 2019 को नवनीत कुमार सिंह के घर पर छापेमारी की थी। दरवाजे पर लगी नयी स्कॉर्पियो से 52 कार्टन विदेशी शरा’ब जब्त हुई थी। पानापुर ओपी पुलिस गाड़ी जब्त करने के बाद इसे घुमाती रही। कोडिंग कराकर स्कॉर्पियो को नीलाम नहीं कराया गया। अब नवनीत कुमार सिंह ने इस गाड़ी को मुक्त कराने के लिए उत्पाद कार्यालय में आवेदन दिया है।
क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
31 दिसंबर 2021 से पूर्व शराब में जब्त सभी गाड़ियों की कोडिंग कराने के लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया था। कई थानों में कोडिंग कराने में शिथिलता बरती गई, जिसके कारण कई लग्जरी गाड़ियां कोडिंग में छूट गईं। इससे उन गाड़ियों की नीलामी नहीं हुई। अब गाड़ी को जुर्माने पर मुक्त कराने के लिए आ रहे वाहन मालिक आवेदन दे रहे हैं।
Be First to Comment