उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ-बदरीनाथ, यमुनोत्री सहित चार धाम यात्रा रूट पर मौसम का मिजाज खराब ही रहेगा। मौसम पर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की ओर से उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में चेतावनी दी गई है। उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से तीर्थ यात्री यात्रा रूट पर जगह-जगह फंस गए हैं।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि चार मई को सभी जिलों में बारिश और अंधड़ की संभावना है। 3200 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। पांच और छह मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम अलर्ट के बाद प्रशासन की ओर से 03 मई को केदारनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। किसी भी तीर्थ यात्री को केदारनाथ धाम जाने की अनुमति नहीं दी गई। जबकि, गंगोत्री-यमुनोत्री, और बदरीनाथ धाम में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से तीर्थ यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई है।
चारों धामों में पिछले 72 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश की वजह से धामों में ठंड बढ़ गई है। बारिश के चलते जन-जीवन खासा प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने यात्रियों को अलर्ट करते हुए ज्यादा बारिश होने पर यात्रा न करने की सलाह दी है। बारिश के बावजूद हालांकि तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में धामों का रूख कर रहे हैं।
गंगोत्री हाईवे एक घंटे रहा बाधित
चार धाम यात्रा के बीच गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट जोन अभी से मुसीबत खड़ी करने लगा है। लगातार हो रही बारिश के चलते बंदरकोट पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। पत्थर गिरने के कारण यहां सोमवार को शाम एक घंटे यातायात बाधित रहा। इसके बाद रात में भी पत्थर गिरने पर मार्ग कुछ देर बाधित रहा। बारिश के बीच यहां से यात्रियों को जान-जोखिम में डालकर सफर तय करना पड़ रहा है।
गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट में लंबे समय से भूस्खलन सक्रिय है। हर साल चारधाम यात्रा शुरू होने पर यहां आवागमन प्रभावित होने के साथ ही सफर जोखिमभरा रहता है। खराब मौसम के बीच यहां आजकल लगातार पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में भविष्य में गंगोत्री धाम यात्रा के लिए यह जोन बड़ी बाधा साबित हो सकता है।
खासकर बरसाती सीजन में बंदरकोट में भूस्खलन बेहद सक्रिय रहता है, जिस कारण धाम की यात्रा प्रभावित रहती है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बंदरकोट में भूस्खलन से खतरे को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए पीआरडी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा बीआरओ की मशीनरी भी मौके पर हर समय मौजूद है।
मौसम का अपडेट लेकर यात्रा करें
गोपेश्वर। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति(बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में वर्षा और बर्फबारी के बावजूद तीर्थ यात्रियों के श्रद्धा एवं उत्साह में कोई कमी नहीं है। श्रद्धालु बड़ी संख्या मे धामों में दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। प्रदेश सरकार तथा मंदिर समिति सभी श्रद्दालुओं को सरल सुगम दर्शन दर्शन करवाने हेतु संकल्पबद्ध है। तीर्थयात्रियों को दर्शन पंक्ति में शैल्टर, चटाईयां, सर्दी से बचाव हेतु अलाव आदि की व्यवस्था की गई है।
श्रीनगर में रोके यात्री वाहन
श्रीनगर। लगातार बारिश व खराब मौसम देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों को श्रीनगर में रोका गया। जिन यात्रियों के आगे के पड़ावों पर होटल पहले से बुक थे उन्हें प्रशासन की ओर आए आगे जाने दिया गया। सीओ एसडी नौटियाल ने बताया कि केदारनाथ में भारी बर्फबारी और बारिश को देखते हुए यात्रियों को श्रीनगर में रोका है।
कहा यात्रा वाहनों को एनआईटी के समीप रोककर अस्थायी पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है। इसके अलावा एनाउसमेंट कर यात्रियों से मौसम सामान्य होने पर ही आगे बढऩे की अपील की जा रही है। कहा जिन यात्रियों की बुकिंग श्रीनगर से आगे थी, उनको कुछ देर रोक कर छोड़ा गया। जिनकी बुकिंग नहीं थी, उनसे श्रीनगर और आसपास के होटलों में बुकिंग करने की अपील की गई।
Be First to Comment