Press "Enter" to skip to content

राजधानी में कोरोना से महिला की मौ’त, इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

पटना: बिहार में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है।  वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 852 से बढ़कर 872 हो गई है। वहीं, राजधानी पटना में संक्रमण से शुक्रवार रात एक महिला की मौ’त हो गई।

Coronavirus In UP: लखनऊ में कोरोना के नए मामले घटे, 24 घंटे में 97  संक्रमित, 12 दिनों में संक्रमण से चौथी मौत - New cases of corona decreased  in Lucknow 97 infected

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में कोरोना से एक और मौ’त हो गई है। मृ’तक की पहचान 60 वर्षीय महिला शीला देवी के रूप में हुई है।  जो शहर के मुसल्लहपुर हाट की रहने वाली थी। इन्हें सांस लेने की तकलीफ की वजह से 25 अप्रैल को नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।  जहां इलाज के दौरान अब इनकी मौ’त हो गई है।

मालूम हो कि, राजधानी पटना की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 464 हो गई। जबकि गया में 39, भागलपुर में 53, पूर्णिया में 28, खगड़िया में 50, मुजफ्फरपुर में 29 एक्टिव मरीज है। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य कोरोना के 132 नए मरीज मिले। इनमें 45 मामले सिर्फ पटना के हैं। वहीं, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 872 हो गई है।

आपको बताते चलें कि, कोरोना के इस सीजन में बिहार में अब तब 5 लोगों की मौ’त हुई है। अब एक महिला की भी NMCH में मौ’त हो गई। इससे पहले 26 अप्रैल को कोरोना के कारण पटना AIIMS में एक 35 वर्षीय युवक की मौ’त हो गई थी। एक हफ्ते पहले कोरोना के कारण पटना AIIMS में भर्ती 7 महीने के बच्चे की मौ’त हुई थी। इससे पहले जहानाबाद की एक महिला की गया में इलाज के दौरान ‘मौ’त हो गई थी।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *