Press "Enter" to skip to content

‘हमेशा काम ही करती रहोगी तो प्यार कब करोगी, पहले KISS करो उसके बाद..’ लेडी टीचर का डायरेक्टर पर आ’रोप

बेतिया: बिहार में आए दिन कुछ न कुछ अजीबो- गरीब मामला निकल कर सामने आता रहता है।  मामला बेतिया से निकल कर सामने आया है। जहां एक लड़की ने अपने साथ छे’ड़खानी का इस अंदाज में शिकायत की है वो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस टीचर ने अपनी शिकायत में लिखा है कि, उसको साथ काम करने वाले एक युवक ने यह बोल कर छे’ड़खानी करता है कि, हमेशा काम ही करती रहोगी तो प्यार कब करोगी, पहले किस करो फिर काम पर ध्यान देना।

Nephew fell in love with aunt, both did something like this, had to go to  the

दरअसल, बेतिया के एक स्कूल में पढ़ाने वाली एक लेडी टीचर ने पुलिस से  छे’ड़खानी की शिकायत की है। सबसे बड़ी बात है कि टीचर जिस स्कूल में पढ़ाती है उसी के डायरेक्टर पर उसने यह आरो’प लगाया है। टीचर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस को आवेदन देकर नरकटियागंज के रहने वाले स्कूल के संचालक अफरोज अख्तर पर छे’ड़खानी और प्रता’ड़ित करने का आ’रोप लगाया है।

इस टीचर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि, वह दार्जिलिंग जिले की रहने वाली है। वो सात महीने से शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में मैनेजमेंट का काम देखती है। इसी दौरान स्कूल का निदेशक अफरोज अख्तर हमेशा उसके साथ गलत करने की कोशिश करता है।  स्कूल में ही एक दिन उसने उसका हाथ पकड़ लिया था। इतना ही नहीं विरोध करने पर डराता है और धमकी भी देता है। कहता है कि स्कूल पर ही ध्यान दोगी तो मुझसे प्यार कब करोगी पहले किस करो फिर काम धं’धा पर ध्यान दो।

 

इसके आगे टीचर ने यह भी बताया है कि वह अफरोज की इस हरकत से मेंटली परेशान है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक स्कूल के निदेशक अफरोज अख्तर के खिलाफ शिकायत लेकर एक शिक्षिका आई थी। समस्या को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के लिए शिकारपुर थाने को भेज दिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *