Press "Enter" to skip to content

बिहार में ट्रेन के इंजन के बाद अब ट्रैक की चो’री, रेल पुलिस को नहीं लगी भनक

पटना: बिहार की राजधानी पटना में कुछ लोगों द्वारा पिछले कई दिनों से ट्रैक की चो’री की जा रही थी और रेल पुलिस को भनक नहीं लग रही थी। आखिरकार जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिहार पुलिस को दर्ज कार्रवाई तो पुलिस एक्शन में आयी और पटरी को बरा’मद किया। दरअसल, राजधानी पटना से सटे इलाके पटना सिटी के तीन ट्रेक्टर रेलवे पटरी को पुलिस ने बरामद किया है। ये सभी पटरी को पिछले कई दिनों से चो’री कर दीदारगंज थाना क्षेत्र के nh 30 स्थित सिक्स लेन के पास एक खेत में जमा किया जा रहा था।  इसके बाद भी रेल पुलिस को इस बात की कोई भी भनक नहीं लग रही थी कि रेल संपत्ति की चोरी हो रही है।

Bihar :दो किमी रेल ट्रैक चोर उखाड़ ले गए...13 दिन बाद पता चला, नवंबर में  डीजल शेड से इंजन चुरा ले गए थे - Rail Track Theft In Bihar Case  Acknowledged After

बताया जा रहा है कि, दीदारगंज थाना क्षेत्र के nh 30 के पास के एक खेत में तीन ट्रैक्टर के सहारे रेलवे लाइन की पटरी को लेकर जाकर जमा किया जा रहा था। तभी कुछ ग्रामीणों को इस बात की भनक लगी और उनके द्वारा इस मामले की शिकायत दीदारगंज थाना में की गई। जिसके बाद दीदारगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर अब जांच – पड़ताल की तो यह मामला सच निकला। इधर, इस पुरे मामले को लेकर दिदारगंज थाना के सब इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि, ग्रामीणों के माध्यम से हमें यह सूचना मिली कि खेत के पगडंडियों के सहारे तीन ट्रैक्टरों केजरिए  रेलवे पटरियों को ले जाया जा रहा है। इसके  सूचना पर पुलिस पहुंची जिसके बाद उन सारी पटरियों को जब्त  कर थाने ले जाया जा रहा है।पुलिस ने बताया कि ये पटरियां बैध है या फिर अबैध है इसकी जाँच उपरांत ही पता चल पाएगा।फिलहाल जीआरपी को इसकी सूचना दी जा चूंकि है। 

बता दें, इससे पहले बरौनी में  सुरंग खोदकर रेल इंजन की चो’री की ख़बर लगातार सुर्खियों में रही। कई ख़बरों में दावा किया गया है कि चोरों ने सुरंग खोदकर इंजन को ही गायब कर दिया। उसके बाद इस इंजन को कबाड़ के रूप में बेचे जाने का दावा भी ख़बरों में किया गया। चोरी की यह घटना रेलवे के जिस इलाक़े में हुई है वह पूर्व-मध्य रेलवे यानी ईसीआर के अंतर्गत आता है और वतर्मान में जहां चोरी हुई है वो भी ईसीआर का ही इलाका है।
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *