जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में ट्रेन के पायदान पर सफर करना एक यात्री को महंगा पड़ गया और उसे अपनी जान तक गंवानी पड़ी. दरअसल पटना गया रेलखंड पर आए दिन ट्रेनों में मोबाइल छि’नतई की घट’ना लगातार हो रही है. ताजा मामला शुक्रवार की शाम का है जब पैसेंजर ट्रेन के पायदान पर बैठकर एक यात्री गया जा रहा था. ट्रेन जैसे ही बिशुनगज मोहल्ले के पास पहुंचा वहां घात लगाए अपरा’धियों ने मोबाइल झ’पटने का प्रयास किया. फोन को बचाने के चक्कर में यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन के चपे’ट में आ कर उसकी द’र्दनाक मौ’त हो गई।
घ’टना कि सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद लोगों ने घ’टना की सूचना रेल थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घट’नास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृ’तक कहां जा रहा था और कहां का रहने वाला है अभी तक यह मालूम नहीं हो सका है. स्थानीय निवासी ने बताया कि गया की ओर ट्रेन जा रही थी, एक युवक गेट के साइड में खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था. अचानाक कोई लड़का आया और उसने युवक के फोन पर मार दिया. मोबाइल नीचे गिर गया और उसे बचाने के चक्कर में युवक भी ट्रेन से नीचे गिर गया. जिसके बाद उसका हाथ कट और घट’नास्थल पर ही मौ’त हो गई।
बता दें कि गया पटना रेलखंड पर मोबाइल छी’नने वाले गि’रोह काफी सक्रिय हैं. वहां लगातार यात्रियों को मोबाइल छीना जा रहा है. वहीं जिस तरह से यह मोबाइल छीनने के कारण दर्दनाक घ’टना हुई है, इससे प्रतीत होता है कि गया पटना रेलखंड पर यात्रा कर रहे यात्री काफी असुरक्षित हैं. फिलहाल थाने की पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे और कौन सा अपराधी का गिरोह गया पटना रेलखंड पर इस तरह की वारदात को लगातार अंजाम दे रहा है।
Be First to Comment