औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में 15 दिन पूर्व जन्म लिए एक नवजात की मौ’त हो गई. नवजात के मृ’त्यु को लेकर परिजनों द्वारा जमकर हंगा’मा किया गया और चिकित्सकों पर भी घोर लाप’रवाही बरतने का आ’रोप लगाया है।
बताया जा रहा है बीसीजी टीका लिए जाने के वजह से हुई मौ’त का आरो’प लगाया गया. परिजनों ने डॉक्टरों पर भी ला’परवाही का आ’रोप लगाया है. हालांकि नवजात की मौ’त की सही वजह टीका है या कुछ और इसकी जांच की जा रही है।
जिले के सदर हॉस्पिटल में 15 दिन पूर्व जन्म लिए एक नवजात की मौ’त हो गई. मृ’त्यु को लेकर परिजनों द्वारा जमकर हं’गामा किया गया और बीसीजी टीका लिए जाने के वजह हुई मौ’त का आ’रोप लगाया गया. परिजनों ने चिकित्सकों पर भी घोर ला’परवाही बरतने का आ’रोप लगाया है. हालांकि नवजात की मौ’त के पीछे की वजह टीका है या कुछ और इसकी जांच की जा रही है.
नवजात की मौ’त के बाद शुक्रवार की रात दस बजे तक सदर हॉस्पिटल परिसर स्थित बच्चा वार्ड के पास परिजनों द्वारा हंगामा किया जाता रहा. जानकारी मिलते ही सदर हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार सदर हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर जांच की बात कही.
Be First to Comment