Press "Enter" to skip to content

भारतीय नहीं है बाबा रामदेव, मोदी को पाकिस्तान से डर हैं तो मुसलमानों को फौज में लाएं: JDU नेता

नवादा: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी अपने किसी न किसी बयानों को लेकर हमेशा से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। अब उनका एक और बयान बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें उन्होंने बाबा रामदेव और पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कह डाली है। उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव को गैर भारतीय कह डाला है।  इतना ही उन्होंने इनका कनेक्शन आ’तंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा तक से बता दिया है।

मोदी को पाकिस्तान से डर है तो मुसलमानों को फौज में लाएं; बाबा बागेश्वर को  बताया बहरूपिया | JDU leader Ghulam Rasool Baliyavi said - Modi is afraid to  deal with Pakistan -

दरअसल,  नवादा में मरकजी इदारा-ए-शरिया की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  इसी कार्यक्रम में शिरकत करने जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी वहां पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने  पीएम मोदी, रामदेव बाबा और बाबा बागेश्वर पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि, बाबा रामदेव भारतीय नहीं हैं।  उसका कनेक्शन पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से है। उसके पास इतनी संपत्ति कहा से आई इस बात की जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि, बाबा रामदेव को जो जमीन दी गई है और जितना उसका प्रोडक्ट है,वह कहां-कहां से बनकर आ रहा है इसकी जांच होनी चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, पीएम को अगर पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो सिर्फ 30 परसेंट फौज में मुसलमानों को जगह दी जाए। जब पाकिस्तान मिसाइल बनाकर भारत को दिखा रहा था तो कोई नागपुर से बाबा जवाब देने नहीं आए थे बल्कि एक मुसलमान का बेटा ही सामने आया था जिसका नाम एपीजे अब्दुल कलाम था। इसी तरह यदि फौज में 30 परसेंट मुस्लिम को जगह दी जाएगी तो पाकिस्तान आंख नहीं दिखा पाएगा।

वहीं, इस दिनों सनातन धर्म और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात को लेकर सुखियों में आए बाबा बागेश्वर को लेकर गुलाम रसूल ने कहा कि, पता नहीं वह कौन है, क्या है. उसके बारे में हम नहीं जानते हैं। लेकिन, हम देश के संविधान और अदालत को जानते हैं और इस तरह के बहरूपिया की जगह हमारे देश में नहीं है।  कोई भी  कपड़ा और मेकअप कर हमारे देश को गुमराह नहीं कर सकता है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *