Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में युवक की ह’त्या के बाद भारी ब’वाल, पुलिस पर हम’ला: पथ’राव और तो’ड़फोड़

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में युवक की ह’त्या के बाद शनिवार को भारी ब’वाल हो गया। भगवानपुर के दहिया मुसहरी में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने ला’श लेकर प्रद’र्शन किया और फिर सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उपद्र’व मचाना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो वे उ’ग्र हो गए और पथ’राव एवं तो’ड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने थाने में भागकर अपनी जान बचाई। उपद्र’वियों ने कई गाड़ियों को क्ष’तिग्रस्त कर दिया और पीएचसी में भी तो’ड़फोड़ की।

बेगूसराय में युवक की हत्या के बाद भारी बवाल, पुलिस पर हमला; पथराव और तोड़फोड़ से तनाव

जानकारी के मुताबिक, दहिया मुसहरी के 35 वर्षीय अर्जुन सदा की ह’त्या कर दी गई। इसके बाद उसकी ला’श लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में लोग भगवानपुर पीपरा पीडब्ल्यूडी पथ पर प्रखंड मुख्यालय के समीप धरना देने लगे और सड़क जाम कर दी। सुबह 8 बजे लगे जाम ने 11 बजे उपद्र’व का रूप ले लिया।

भीड़ ने ध’रना स्थल पर से पुलिस को ख’देड़ दिया। इसके बाद उपद्र’वियों का तां’डव शुरू हो गया। पुलिस ने भाग कर थाने में शरण ली। इसके बाद उपद्र’वी पुलिस को भगाते हुए थाने पहुंचे और तो’ड़फोड़ शुरू कर दी। थाने में लगी कई चारपहिया और बाइक को क्ष’तिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं थाने में जमकर प’त्थरबाजी की।

उपद्र’वियों ने पहले पीएचसी में तो’ड़फोड़ शुरू की। उन्होंने मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया। फिर अंदर जाकर कुछ उपकरण को भी क्ष’तिग्रस्त कर दिया। मुख्य दरवाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया गया। सभी खिड़की के शीशा सहित कुर्सी टेबल को भी क्ष’तिग्रस्त किया गया है। पीएचसी में उप’द्रव से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।

इसके बाद अपराह्न एक बजे बछवाड़ा, मंसूरचक, तेयाय सहित कई थाने की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिर श’व को दा’हसं’स्कार के लिए भिजवाकर आवागमन अपराह्न 1.30 बजे शुरू करवाया। सड़क जाम कर रहे लोग पी’ड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता सहित तेघड़ा इंस्पेक्टर के समझाने पर भी वे सड़क जाम तोड़ने को तैयार नहीं हुए।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *