नवादा: बिहार में र’फ्तार का क’हर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला बिहार के नवादा से निकल कर सामने आया है। जहां ऑटो और बस की टक्क’र में 5 लोग गं’भीर रूप से घा’यल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के हिसुआ में गया- नवादा मुख्य मार्ग पर बलियारी गांव के पास एक अनियंत्रित बस ने यात्रियों से भरी ऑटो में जोरदार ट’क्कर मा’र दी। जिससे ऑटो सड़क किनारे 20 फीट गड्ढे में जा गिरी और उसमें सवार 5 लोग बुरी तरह घा’यल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ लाया गया, जबकि कई अन्य गं’भीर रूप से घा’यल हो गए, जिन्हें घट’नास्थल से ही इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि, ऑटो नवादा के तरफ से हिसुआ की ओर आ रही थी। वही कृष्णा गोविंदा नाम की बस भी नवादा से हिसुआ की तरफ ही आ रही थी उसी दौरान बलियारी मोड़ के पास ओवरटेक करने के चक्कर में बस के पिछले हिस्से से टेंपो में जो’रदार ट’क्कर लग गई। जिससे ऑटो 20 फिट गहरी खाई में जा गिरी।
इधर इस घ’टना के बाद ग्रामीणों द्वारा गड्ढे में गिरे हुए लोगों को निकाल कर सड़क पर लाया गया और उसके बाद जिन्हें हल्की-फुल्की चो’ट लगी थी उन्हें विश्वास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और गंभीर रूप से घा’यल व्यक्तियों को नवादा सदर अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाय’लों में नरेश राज बंसी और श्याम राजवंशी को गं’भीर हालत में नवादा भेजा गया जबकि माधुरी देवी हीरालाल और महेश सिंह का इलाज हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इस दुर्घ’टना में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया है कि दुर्घट’ना में 5 लोग सदर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। जिनमें एक अपने घर चला गया है इस दुर्घ’टना में किसी की भी मृ’त्यु नहीं हुई है।
Be First to Comment