सीतामढ़ी: बिहार में जारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान एक शख्स के आत्मदा’ह करने की कोशिश करने से हड़कं’प मच गया। सीएम नीतीश शुक्रवार को समाधान यात्रा के तहत सीतामढ़ी पहुंचे। इस दौरान समाहरणालय परिसर में एक युवक ने खुद पर के’रोसिन छिड़ककर आ’ग लगाने की कोशिश की।
हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे रोका और हिरासत में ले लिया। सुसा’इड की कोशिश करने वाले शख्स ने बताया कि वह अपनी भाई की मौ’त से दुखी था और उस केस में पुलिस कार्रवाई से नाराज होने के कारण खुद को खत्म करने की कोशिश की।
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान आ’त्मदाह की कोशिश करने वाले शख्स की पहचान मोहम्मद आफताब आलम के रूप में हुई है। आफताब ने बताया कि उसके भाई की 2021 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौ’त हो गई थी। उसकी मौ’त के बाद उसे गहरा आघात पहुंचा। पुलिस ने इसे एक्सिडेंटल डेथ मानकर केस बंद कर दिया था। आफताब ने अपने भाई की मौ’त की जांच की मांग की लेकिन पुलिस ने मना कर दिया, इसके बाद वह अवसाद में चला गया।
आफताब आलम शुक्रवार को सीतामढ़ी समाहरणालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेटर देने पहुंचा। उसके पास केरोसिन की बोतल भी थी। उसने समाहरणालय परिसर में ही केरो’सिन की बोतल निकाली और सुसा’इड की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। उसे मौके से दूर ले जाया गया। सीतामढ़ी एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि युवक के खिलाफ डुमरा पुलिस थाने में केस दर्ज कर दिया गया है। उस पर आत्म’दाह की कोशिश की धारा लगाई गई है।
Be First to Comment