बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के दौरान गुरुवार की देर शाम बेतिया से सड़क मार्ग से देर शाम करीब साढ़े सात बजे सीतामढ़ी पहुंचे। मुख्यमंत्री का काफिला सीधे डुमरा स्थित विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री का रात्रि भोजन पूर्व से प्रस्तावित था।
भोजन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई शाकाहारी लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। भोजन के दौरान मुख्यमंत्री को देवेश चंद्र ठाकुर के पैतृक गांव अथरी का बना हुआ खीर मोहन मिठाई खूब भाया। हालांकि, मेज पर पटना, गया और मुजफ्फरपुर के भी कई तरह के मिठाई मंगा कर रखी गयी थी।
भोजन की थाली में विशेष रूप से सादी रोटी, मूंग का दाल, बंदा गोभी तथा गाजर व मटर का मिक्स भेज, कोकोनट ऑयल से बना बींस की सब्जी के अलावा आलू-गोभी का सब्जी, पनीर का सब्जी, पपीता व गाजर का हलवा, खीर आदि कई व्यंजन थे।
मुख्यमंत्री के साथ डायनिंग टेबल पर भोजन करने वालों में सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के अलावा बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह-जिले के प्रभारी मंत्री मो.जमा खान के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मनीष कुमार अनुपम कुमार आदि शामिल थे।
इस दौरान देवेश चन्द्र ठाकुर द्वारा की गई मेजबानी को मुख्यमंत्री ने सराहा। भोजन के दौरान हंसी का भी खूब दौर चलता रहा। भोजन परोसने में जदयू खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व मुखिया संजीव भूषण उर्फ गोपाल के अलावा मोनू सिन्हा, शंभु झा, अरुण झा, मोहन झा आदि ने सहयोग किया।
Be First to Comment