Press "Enter" to skip to content

पटना में इंजीनियरिंग का छात्र कर रहा था शरा’ब की डिलीवरी, दोस्त के साथ पुलिस ने दबो’चा

पटना: बिहार में पिछले 6 साल से पूर्ण श’राबबंदी है लेकिन इसके बावजूद शरा’ब त’स्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन मिल रही श’राब की खे’प से ही समझा जा सकता है कि शरा’ब त’स्करों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। यदि खौफ रहता तो इतनी मात्रा में श’राब बरामद नहीं होती।

20 कार्टन शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा, AIIMS के पास जा रहा था डिलीवरी देने |  Bihar News; Engineering student turns out to be liquor smuggler in Patna -  Dainik Bhaskar

अब तो स्थिति यह है कि इंजीनियरिंग का छात्र भी श’राब की त’स्करी कर रहा है। पटना के एम्स के पास से 20 कार्टन विदेशी श’राब के साथ पुलिस ने गिर’फ्तार किया है। गिर’फ्तार इंजीनियरिंग छात्र अपने दोस्त के साथ शरा’ब की डिलीवरी देने के लिए निकला था तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

नौबतपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद से आ रही एक कार को जब्त कर लिया। कार की तलाशी के दौरान 318 बोतल विदेशी शरा’ब बरामद किया गया है। कार पर दो दोस्त सवार थे। एक इंजीनियरिंग का छात्र है। जिसका नाम गौरव आनंद बताया जा रहा है जो पटना के ही जगदेवपथ का रहने वाला है। जबकि दूसरा युवक गौरव का साथी है जिसका नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है।

दोनों मिलकर पढ़ाई करता था और साथ में श’राब की डिलीवरी का भी काम करता था। इस काम में रिस्क तो जरूर था लेकिन आमदनी अच्छी थी जिसके कारण दोनों इस काम में लगे थे। लेकिन इस बार इस बात की भनक पुलिस को लग गयी। पुलिस ने जांच अभियान के दौरान नौबतपुर नगर रोड के पास से दोनों श’राब त’स्करों को दबोचा। साथ ही 20 कार्टन विदेशी श’राब कार से ज’ब्त किया गया। फिलहाल दोनों को गिर’फ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *