पटना: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी की जीत हुई है। पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की जीत हुई है। अब इस जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बीजेपी बिहार ने गुरुवार को ट्वीट किया है। साथ ही आरजेडी पर हमला भी बोल है।
वीडियो के मुताबिक, एक शख्स न सिर्फ गाली गलौज कर रहा है, बल्कि सड़क किनारे काम कर रहे मोची की छाती पर पैर रखकर गो’ली मा’रने की धम’की भी दे रहा है। मोची को पी’टने वाला शख्स कहता है कि हम मोकामा चुनाव जीते हैं। तोरा गो’ली मा’र देंगी। इस दौरान वह गाली भी देता है।इसके बाद दोनों में कहासुनी हो जाती है। इसके बाद वह गो’ली मा’रने की ध’मकी देने लगता है।
बताया जा रहा है कि वीडियो पटना का है, लेकिन ये पता नहीं चल सका कि पटना में कहां का है। साथ ही ये भी जानकारी नहीं मिल पाई कि दोनों में विवाद किस बात को लेकर हुआ और पूरा मामला क्या था। वीडियो सामने आने के बाद सियासत शुरू हो गई है।
बीजेपी ने आरजेडी पर बोला ह’मला
इधर, वीडियो को जारी कर बीजेपी ने आरजेडी पर हम’ला बोला है। बिहार बीजेपी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो जारी कर कहा कि सिर्फ मोकामा जीतने पर आरजेडी के अराजक लठैतों का ये हाल है, अगर कहीं गलती से बिहार जीत गए तो दलित समाज का क्या हश्र करेंगे?
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी ने मोकामा में अनंत सिंह की गोद में बैठकर चुनाव जीता और पटना में पार्टी कार्यकर्ता गुं’डागर्दी कर रहे हैं। यही आरजेडी का पॉलिटिकल स्टाइल है कि गरीब पिछड़ा, अति-पिछड़ा, दलित समाज के लोगों को डरा-ध’मकाकर और पुलिस-प्रशासन को हलकान कर शासन व्यवस्था पर कब्जा जमाती है।
Be First to Comment