गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव का नतीजा कल आना है, लेकिन उपचुनाव के दौरान वोटिंग के बाद हिंसा की घ’टना हुई है. मामला गोपालगंज जिले से हैं, जहां मतदान के बाद बीजेपी और आरजेडी के समर्थकों के बीच भि’ड़ंत हुई है. इस पूरी वा’रदात में 4 लोगों के घा’यल होने की खबर है.बताया जा रहा है कि उचकागांव थाने के कवहीं गांव में दोनों दल के समर्थक आपस में भि’ड़ गए. दोनों पक्षों से कुल 4 लोग ज’ख्मी बताए जा रहे हैं. इन घा’यलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, वोटिंग के दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर यह आ’रोप लगाते रहे कि उन्हें वोट डालने से रोका गया. घट’ना के बाद से इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. घट’ना के बाद हथवा के एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा है कि मामला पुलिस के संज्ञान में है और मा’रपीट के मामले में आगे कानून अपना काम करेगा.
इस मारपीट में घायल राम शंकर यादव का आरोप है कि गुरुवार के दिन मतदान के दौरान जो वह वोट डालने के लिए घर से निकले तो रामनाथ सोनी समेत चार लोगों ने उसके ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया. यह लोग बीजेपी को वोट देने के लिए कह रहे थे. इसके बाद राम शंकर यादव ने विरोध किया तो गाली गलौज शुरू हो गई. बाद में नौबत मारपीट तक पहुंच गई.
पी’ड़ित का आरो’प है कि उसकी पि’टाई की गई और बाद में पुलिस को बुलाकर उसे हवाले कर दिया गया. मतदान खत्म होने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया, लेकिन वह वोट का इस्तेमाल नहीं कर पाया. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि आरजेडी को वोट करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और विरोध करने पर धमकी दी गई. राम शंकर यादव ने गांव के कुछ युवाओं के साथ मारपीट की. इस घटना में घायल दूसरे युवक के प्रिंस कुमार का आरोप है कि आरजेडी के पक्ष में वोटिंग के लिए राम शंकर यादव ने ही दबाव बनाया.
Be First to Comment