गोपालगंज में दशहरा का मेला देखकर लौट रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नगर थाना के अरार मोड़ के समीप सड़क किनारे प’लट गई जिसमें 1 दर्जन यात्री घा’यल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. बुधवार देर शाम गोपालगंज से दशहरा का मेला देखकर महमदपुर मोड़ जा रही ओवरलोड बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे दर्जनों यात्री घा’यल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ओवरलोड थी बस
घा’यल यात्री ने बताया कि वो बस स्टैंड पहुंचा तो बस वाले ने खींचकर उसे बैठा लिया. बस ओवरलोड थी और उसमें जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे, वहीं लगा कि ड्राइवर ने शरा’ब पी रखी है. यात्री का आरो’प है कि उसकी लाप’रवाही से बस टकराई व पलट गई जिसमें कई लोग घा’यल हो गए.
जानकारी के अनुसार, सिटी राइड बस में 50 से 60 लोग सवार थे. सभी घाय’ल घायल श्रद्धालु बरौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. बताया जाता है कि दुर्गा पूजा मेला घूम कर बस से सभी श्रद्धालु बरौली लौट रहे थे. इसी दौरान डायवर्सन से टकराकर बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर पलट गई.हादसे के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
एसडीएम ने की हादसे की जांच
सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने भी हा’दसे की जांच की और घाय’लों के इलाज के बारे में सदर अस्पताल के डॉक्टरों से जानकारी ली. सदर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, 12 घा’यलों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया गया, जबकि मामूली रूप से ज’ख्मी से लोगों को प्रारंभिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
Be First to Comment