गोपालगंज : सदर अस्पताल के सामने एक निजी क्लिनिक में डॉक्टर की इलाज में लापर’वाही से एक साल की बच्ची की मौ’त हो गयी. मौ’त के बाद परिजनों ने जम’कर बवा’ल किया.
डॉक्टर पर इलाज में लापर’वाही का आरोप लगाते हुए ह’मले की कोशिश की गयी, लेकिन नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को शांत करा दी. बच्ची की मौ’त से आ’क्रोशित परिजन डॉक्टर को मा’रने पर उ’तारू थे, लेकिन पुलिस ऐन मौके पर पहुंच गयी, जिससे स्थिति को का’बू में कर लिया गया.
बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण के खजूरी थाना क्षेत्र के सर्वोत्तर नगर गांव निवासी इजहार अली की पत्नी अपने मायके मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव आई थी. इसी बीच उसके एक साल के मासूम बच्ची को अचानक सांस लेने में दिक्कत हो गई. जिसे परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज पहुंचे.
सदर अस्पताल में बच्ची को लेकर गये, जहां अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के सदर अस्पताल के ठीक सामने निजी नर्सिंग होम में बैठने की बात कहकर एक दलाल लेकर चला गया. परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर को दिखाया, जहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया.
परिजनों का आरोप है कि जब बच्ची का इलाज चल रहा था तब डॉक्टर ने कहा कि बच्ची स्वस्थ हो जाएगी और जल्दी आप अपने घर लेकर चले जाएंगे. इसी बीच बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ गई और इंजेक्शन देते ही उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत हो जाने के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया और निजी अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
मामले में डॉक्टर ने कहा कि बच्ची की स्थिति काफी क्रिटिकल थी. इलाज किया गया था और इसी बीच उसकी मौ’त हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि सूचना मिली, हंगामे के यहां पहुंचकर मामले को शांत कराया गया है. मामले की जांच की जाएगी जांच के दौरान जो भी मामले सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. परिजनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत देर शाम तक नहीं की गयी थी.
Be First to Comment