Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में ब्रांड के नाम पर नक’ली सामानों का करोड़ों में हो रहा कारोबार, जानें

मुजफ्फरपुर में ब्रांडेड नामी कंपनियों के नक’ली सामान बन और बिक रहे हैं। ब्रांडेड उत्पादों के व्यवसायियों के अनुमान के मुताबिक बताया गया कि शहर में नक’ली ब्रांडेड सामान का सालाना 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हो रहा है। इसमें कॉस्मेटिक सामान, दवा, शर्ट-पैंट, ट्रैक शूट, वाटर टंकी, विदेशी सिग’रेट और मोटर पार्ट्स तक शामिल हैं।

Fake Branded Clothes Companies Factory Busted In Bihar Muzaffarpur | 300  फिनिशिंग शर्ट, 200 कच्चा, 1000 कंपनी का लेबल बरामद हुआ; फैक्टरी चलाने वाला  पुलिस से बचकर भागा - Dainik Bhaskar

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राहकों को ठ’गने के साथ उन ब्रांड की कंपनियों को भी चू’ना लगाया जा रहा है। डिमांड में कमी और बिक्री पर असर पड़ने के बाद ही ब्रांडेड कंपनी के अधिकारी कॉपी राइट एक्ट के तहत छापेमा’री के लिए पहुंचते हैं। बीते तीन साल में अलग-अलग सेक्टरों के दर्जनों नक’ली ब्रांड की सामग्रियों के निर्माण और बिक्री के मामले पकड़े गए हैं। नकली ब्रांडों का सामान बनाने की विधिवत फैक्ट्रियां शहर और इसके सटे अहियापुर, कांटी, भगवानपुर व मुशहरी इलाके में चल रही हैं।इस संबंध में शहर के एसएसपी का कहना है कि ब्रांडेड कंपनियों के नक’ली उत्पाद के मामलों का जुड़ाव आम ग्राहकों से है। ऐसे मामलों में छा’नबीन को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए संबंधित थानेदारों को निर्देश जारी किये जा रहे हैं।

Gwalior : नकली दूध-घी, इंजेक्शन और जूतों के बाद अब नकली सीमेंट का कारोबार,  ब्रांडेड के नाम पर खेल-Fake cement factory busted in Gwalior. – News18 हिंदी

ख़बरों के अनुसार, एक बार छापा पड़ने के बाद धं’धेबाज केवल फैक्ट्री का स्थान बदल लेते हैं। उनका धं’धा बं’द नहीं होता है। बीते 10 साल में ब्रांडेड कंपनियों का न’कली उत्पाद बनाने व बेचने के 230 मामले जिले में दर्ज किए गए। इसमें सूतापट्टी में ब्रांडेड कंपनी के शूट लेंथ, सदर थाने के डुमरी में नकली पुदीन हरा, अखाड़ाघाट बांध किनारे न’कली दवा निर्माण और जीरोमाइल में नकली दवा बेचने वाली दुकान सी’ल किए जाने का मामला सुर्खियों में रहा है। मुशहरी में पूर्वी इलाके के एक सफेदपोश की सिगरेट फैक्ट्री में नकली ब्रांड की विदेशी सिगरेट बनाने का मामला पकड़ा गया था।अहियापुर में प’कड़ी गई थी नक’ली ब्रांडेड कपड़ा फैक्ट्री

शर्टिंग-शूटिंग क्षेत्र की एक नामी ब्रांडेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने वर्ष 2012 में सूतापट्टी की पांच दुकानों में छा’पेमारी की थी। तब खु’लासा हुआ था कि यहां के कई व्यवसायी अपनी कपड़ा फैक्ट्रियों में ही नामी कंपनियों के ब्रांडेड शूट लेंथ तैयार करा रहे हैं, जिसे उत्तर बिहार में बड़े पैमाने पर बेचा जा रहा है।

Diesel से लेकर Gucci जैसा ब्रांड प्रोडक्ट बेचने के लिए अपना रह है ये  रणनीति, ऐसे सस्ते में बेच रहे हैं अपना ही माल-Shocking brands are making  their fake products to earn

जवाहरलाल रोड में नक’ली ब्रांडेड मोटर व मोटर पार्ट्स हुए थे ज’ब्त

नगर पुलिस के सहयोग से एक नामी कंपनी के अधिकारी ने जवाहरलाल रोड में कई दुकानों में छा’पेमारी की थी। यहां से नकली मोटर और मोटर पार्ट्स ज’ब्त किए गए थे। दिल्ली से आए कंपनी के अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि शहर में बड़े पैमाने पर उनकी कंपनी के नकली ब्रांड के मोटर व मोटर पार्ट्स तैयार कर बेचे जा रहे हैं। फ़िलहाल मामले में छा’नबीन लंबि’त चल रही है।

Fake Or Duplicate Spare Parts In Your Car Or Bike May Took Costly For You,  Know How To Find Them - आपकी कार-बाइक में लगे नकली स्पेयर पार्ट्स ले सकते  हैं जान, ऐसे करें इनकी पहचान - Amar Ujala Hindi News Live

अहियापुर में बन रहे थे नक’ली आंवला तेल व पुदीन हरा

अहियापुर के जगदंबा नगर मोहल्ला में न’कली ब्रांडेड आंवला तेल, गुलाब जल और पुदीन हरा निर्माण व पैकिंग को लेकर कंपनी के अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। इन उत्पादों के नक’ली निर्माण व पैकेजिंग का मामला शहर में नया नहीं है। इससे पहले भी अहियापुर, सदर और नगर थाना इलाकों में ऐसे मामले पक’ड़े जा चुके हैं। चार थानों में इसकी एफआईआर भी दर्ज है।

बलिया के बभनौली गांव में तैयार हो रहा था डाबर का नकली तेल, छापेमारी में  1700 शीशियां व रैपर बरामद |

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *