व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना सभी को आसान लगता हैं। चैट,विडियो कॉल, कॉल, शेयर डॉक्युमेंट्स साथ ही पेमेंट भी शामिल है। जिसके बाद व्हाट्सएप में एक और नई फिचर के निजात करने की बात सामने आई हैं, जिसमें अब आसानी से उबर राइड बुक कर सकेंगे।
खबरों के अनुसार, उबर और व्हाट्सएप ने देश में लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से यात्रा बुक करने की सुविधा देने के लिए गुरुवार को साझेदारी करने की घोषणा की है। इस बारे में उबर ने जानकारी देते हुए कहा कि “इस सप्ताह से, हम एक नई सेवा शुरू कर रहे हैं जो लोगों को एक आधिकारिक उबर व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से उबर की कैब बुक करने का विकल्प देगी। राइडर्स को अब उबर ऐप डाउनलोड या उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी।
उबर एपीएसी वरिष्ठ निदेशक (व्यवसाय विकास) नंदिनी माहेश्वरी द्वारा यह बताया गया हैं कि ‘‘हम सभी भारतीयों के लिए उबर से यात्रा करना जितना संभव हो सके आसान बनाना चाहते हैं, और ऐसा करने के लिए हमें उन प्लेटफॉर्म पर उनसे जुड़ने की जरूरत है, जिनके साथ वे सहज हैं। व्हाट्सएप के साथ हमारी साझेदारी बस इसी मकसद से की गई है, जो यात्रियों को एक सरल, सहज और भरोसेमंद चैनल के माध्यम से सवारी करने का एक नया तरीका प्रदान करेगा।’’
यदि आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो आप तीन तरीकों में से एक में ऐप के माध्यम से उबर कैब बुकिंग कर सकते हैं – उबर के बिजनेस अकाउंट नंबर पर मैसेज भेजकर, क्यूआर कोड स्कैन करके और Uber WhatsApp चैट खोलकर सीधे किसी लिंक पर क्लिक करके। ऐसा करने पर आपको पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ बताने के लिए कहा जाएगा। साथ ही, किराए की जानकारी ड्राइवर के आने के समय की जानकारी पहले ही मिल जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर लखनऊ में शुरू किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि इसे जल्द ही अन्य भारतीय शहरों में शुरू किया जाएगा। इसपर कंपनी ने कहा है कि वॉट्सऐप के साथ इस इंटीग्रेशन से राइडर्स को अब उबर ऐप डाउनलोड करने या इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।
Be First to Comment