राजधानी पटना के एक होटल में छह इंजीनियरों के लिए शराब पीना काफी महंगा पड़ा तो उन्हें शराब पिलाना होटल वाले को भी काफी महंगा पड़ा। सभी इंजीनियरों को तो गिरफ्तार कर ली लिया गया, होटल के कमरे पर भी पुलिस ने ताला लगा दिया।
शराबबंदी पर समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार काफी एक्टिव मोड में हैं। इस कारण पुलिस भी अब इसके लिए पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। ऐसे में दो दिनों से लगातार राजधानी में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
राजधानी के विभिन्न इलाकों में शराब की बरामदगी और गिरफ्तारियों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को होटल फाच्र्यून में छह इंजीनियरों को शराब पीते गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मद्य निषेध विभाग ने भी तुरंत कार्रवाई की। मद्य निषेध विभाग के आदेश पर पुलिस ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के होटल फाच्र्यून के कमरे में ताला लगा दिया है।
Be First to Comment