हाजीपुर। शहर में ऑटो पर सवार एक बुजुर्ग का बैग काट कर युवक ने उनके 20 हजार रुपये निकाल लिये। इसके बाद वह ऑटो से उतर कर भागने लगा। लेकिन, बुजुर्ग की सक्रियता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना शहर के रामाशीष चौक की है। चोर बुजुर्ग के साथ ही ऑटो पर बैठा था। ऑटो चलने के दौरान ही युवक ने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद जैसे ही चोर ऑटो से उतरा, बुजुर्ग ने अपना कटा हुआ बैग देख लिया।
इसके बाद वे ऑटो पर से ही शोर मचाने लगे। यह देख वहां मौजूद पुलिस ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसके पास से चुराये गये 20 हजार रुपये बरामद हो गये। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Be First to Comment