वैशाली : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत चल रहे टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुकमंजरी, मध्य विद्यालय वाजिदपुर कोरी गांव, सारंगी, विशुनपुर बांदे , रसूलपुर कोरीगांव, रामदासपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर कोरीगांव, मोहनपुर , उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर पोझा , मानपुरा ,मध्य विद्यालय बेलवरघाट में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रखंड के दर्जनों विद्यालय के हजारों बच्चों ने” स्वच्छ भारत, हरित भारत, हरित शपथ” ग्रहण किया । शपथ के माध्यम से पृथ्वी और उसके प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करने, वैसी आदतों को अपनाने जिससे संसाधनों की कम बर्बादी हो, सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं करने, प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग और कपड़े के बैग का प्रयोग करने, पर्यावरण की सफाई का ध्यान रखने, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के साथ ऊर्जा और जल के संरक्षण का संकल्प लिया।
शपथ के दौरान प्रधानाध्यापक दिनेश पासवान ,सुनीला कुमारी,राजीव कुमार सुधांशु , नरेंद्र प्रसाद सिंह, मंजू कुमारी ,अखिलेश कुमार ,चंदा कुमारी ,मलय कुमार, विभा कुमारी एवं अन्य ने बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी। इससे उत्पन्न होने वाली खतरनाक स्थितियों के संबंध में बच्चों को जानकारी दी ।
प्रखंड साधन सेवी और भारत स्काउट गाइड की गोरौल इकाई के प्रखंड प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर प्रखंड इकाई गोरौल भारत स्काउट गाइड के शिक्षकों एवं स्काउट गाइड कैडेट्स के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Be First to Comment