छपरा : यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर स्वान दस्ते के साथ आरपीएफ और जीआरपी छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्म के साथ ट्रेन के डिब्बो में जांच अभियान चला रही है।
पाकिस्तानी आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद उनसे हुए खुलासे के बाद चौकसी बढ़ाना लाजिमी भी है। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस ने छपरा जंक्शन पर स्वान दस्ते के साथ शराब तस्करी रोकने और उन्हें पकड़ने के लिए चौकसी बरत रही है।
पाकिस्तानी आतंकियों के पकड़े जाने और उसके बाद उनके द्वारा रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की योजना के खुलासे के बाद रेलवे ने अपनी सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त चौकसी बरतने का अलर्ट जारी किया है।
हालांकि अभी तक कोई अप्रिय या अवांछनीय वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति जांच में सामने नही आया है लेकिन इस तरह के जाँच अभियान से यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ता है।
Be First to Comment