मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार में जहां गंडक का पानी घट रहा है। वहीं बूढ़ी गंडक का पानी विभिन्न जगहों पर स्थिर है।
गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ रहा है। वहीं बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान नीचे आकर पानी स्थिर है। अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है। लेकिन तीन दिनों से नदी का जलस्तर स्थिर है। जिससे आसपास के लोगों में भय व्याप्त है।
अगर नदी का पानी बढ़ा तो घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा। नदी का पानी आसपास के इलाके में लबालब है।
मंगलवार को 12 बजे दोपहर में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर खतरे के निशान 54.53 सेमी से नीचे आकर 52.66 सेमी आकर पानी स्थिर है। चनपटिया में खतरे के निशान घटकर 71.64 सेमी, अहिरबालिया में 58.68 सेमी, लालबगिया में 62.77 सेमी पर आकर पानी स्थिर है।
वाल्मीकिनगर में गंडक खतरे के निशान से घटकर 107.56 सेमी, रेवाघाट में 54.33 सेमी, लालगंज में 50.86 सेमी एवं हाजीपुर में खतरे के निशान 50.93 से घटकर 48.93 सेमी पर आकर पानी घट रहा है।
वहीं वाल्मीकिनगर गंडक बराज में मंगलवार को 1 लाख 55 हजार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
Be First to Comment