दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के सोभन बाईपास रोड में तेज रफ्तार बस और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर में बस चालक की मौ’त हो गई।
इस दौरान 15 से अधिक लोग जख्मी हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गया। बस के आगे का हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जाता है कि एक निजी टैवल कंपनी की बस सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर जा रही थी। सामने से आ रहा बालू लदा ट्रक एकमी बाईपास की ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही बस ट्रक से टकरा गयी।
इस टक्कर में ट्रक पलट गया। जबकि बस के ड्राइवर समेत 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए । गंभीर स्थिति में बस ड्राइवर को डीएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गई । वहीं अन्य लोगों को मामूली चोट लगी है, जो इलाज कराकर अपने घर लौट गए ।
घटना के बारे में चश्मदीद मोहम्मद साबिर ने बताया कि बस ने तेज रफ्तार में आकर पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। इस कारण बालू लदा ट्रक पलट गया और ये हादसा हो गया । घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया था, जहां बस चालक की मौ’त हो गई है।
बस चालक की पहचान कैमूर जिला के निवासी के रूप में की गयी है। शव को डीएमसीएच में से लेने आये उसके फुफेरे भाई ने कहा कि मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। सूचना मिली की मेरे भाई की दुर्घटना में मौ’त हो गई है, तो हम यहां आये हैं।
Be First to Comment