अगर आपने बैंक से लोन ले रखा है और समय पर किश्तों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो सावधान हो जाइये। ऐसे में हो सकता है कि बैंक आपकी संपत्ति को निलाम कर दे।
शनिवार को शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चकबासू मोहल्ले में कुछ ऐसा ही हुआ।
यहां के स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ सर्राफ ने केनरा बैंक से रोजगार करने के लिए लोन लिया था। उनके मकान को केनरा बैंक ने जब्त कर 24 लाख रुपये में निलाम भी कर दिया।
बैंक अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नोटिस देने के बाद भी बैंक की राशि नहीं लौटाई। हर बार टाल-मटोल करते रहे। विवश होकर बैंक ने कोर्ट के आदेश से उसकी संपत्ति को नीलाम कर दिया।
इसके बाद बैंक के अधिकारी दल बल के साथ अमरनाथ सर्राफ के घर पहुंचे और उसके घर को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि बैंक ने उक्त मकान को 24 लाख में नीलाम कर दिया है। इस दौरान घर खाली कराने में हल्की नोक झोक भी हुई।
हालांकि, अमरनाथ सर्राफ का कहना है कि बैंक की ओर से उसे अब तक कोई नोटिस नहीं मिली है। उसका कहना था कि मैं बैंक के रुपये अभी लौटाने के लिए तैयार हूं, लेकिन उसकी बात कोई नहीं सुन रहा है।
Be First to Comment