पैसे के लिए लोग किस स्तर तक जा सकते हैं, यह कहना मुश्किल है। ताजा मामला सीतामढ़ी का है। पति की मौत के बाद मिलने वाली मुआवजे की राशि के लिए ससुराल वालों ने अपनी विधवा बहू को बच्चों समेत मार-पीट कर घर से निकला दिया है।
अब बहू न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। बहू का कहना है कि ससुराल वालों ने यह कदम मुआवजे की राशि के लिए उठाया है।
यह मामला सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनीमंडल गांव का है। पीड़ित बहू ने निशा ने अपने ससुरालवालों पर गंड्टाीर आरोप लगाया है। निशा के पति रंजन मिश्रा बिजली विड्टााग में मानव बल के तौर पर तैनात थे।
उनकी 01 मई 2021 को काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी थी। पति की मौत के बाद वह पूरी तरह से टूट चुकी थी। ऊपर से ससुरालवालों का कहर उसे आए दिन झेलना पड़ रहा है।
निशा ने अपने सास-ससुर समेत अन्य लोगों पर पिटाई कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। निशा ने बताया कि ससुराल वाले कई बार उसकी जान लेने की कोशिश ड्टाी कर चुके हैं।
बताते चले कि निशा की शादी 11 मई 2017 को सुप्पी थाना के मोहनीमंडल गांव निवासी रंजन मिश्रा के साथ हुई थी। वह बिजली विड्टााग में कार्यरत था। काम करने दौरान बिजली झटके लगे, जिसे वह सह नहीं सका और उसकी मौत हो गई। इस हादसे से वह काफी टूट चुकी है।
अब निशा पर छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश की ड्टाी जवाबदेही है। पति की मौत के बाद बिजली विड्टााग ने निशा को मुआवजे की राशि दी। तब से ससुराल वाले उससे उन रुपयों के लिए लगातार परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी पिटाई कर दी गयी और बच्चों समेत उसे घर से बाहर निकाल दिया गया।
Be First to Comment