मुजफ्फरपुर। जिले में गांव से लेकर शहर तक जन्माष्ठमी पर्व सोमवार को हर्षोल्लास वातावरण में पूजा अर्चना के बाद मनाया जा रहा है। हर जगह भक्तिमय वातारण बना हुआ है ।
विभिन्न घरों, मठ एवं मंदिरों में भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव पर उनकी प्रतिमा की पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर मंदिरों को सजाया संवारा गया है । कई मंदिरों में कीर्त्तन का भी कार्यक्रम हुआ। मंदिरों की लाइटों से भी सजावट की गयी है ।
इसके साथ ही अशोक का पत्ता, रंगीन बैलून, विभिन्न फूलों से मंदिरों को सजाया गया है । कई मंदिरों में लाउडीस्पीकर लगाकर भक्ति धून का रस चल रहा है।
रात्रि के ग्यारह बजे के बाद लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना शुरू होगी और बारह बजे रात्रि के बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा। राधे कृष्ण मंदिर के साथ ही रामजानकी मंदिर, शिव मंदिर, बाबा गरीबनाथ मंदिर आदि मंदिरों में भगवान लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना हुई।
शहर के सरैयागंज स्थित श्री बिहारीजी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, रामजानकी मंदिर, राधे कृष्ण मंदिर, सुतापट्टी में श्याम मंदिर, हनुमान मंदिर, रामजानकी मंदिर, हरिसभा चौक स्थित राधे कृष्ण मंदिर,पुरानी बाजार स्थित राधे कृष्ण मंदिर, तिलक मैदान स्थित रामजानकी मंदिर,धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर, माड़ीपुर राधे कृष्ण मंदिर,बाबा गरीबनाथ मंदिर,बैरिया दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर लड्डूआ गोपाल भगवान कृष्ण का पूजा अर्चना हुई।
मंदिरों एवं घरों में लड्डू गोपाल भगवान कृष्ण का झूला पर प्रतिमा रखकर सजाया गया था। जहां उनकी पूजा अर्चना की गयी।
Be First to Comment