Press "Enter" to skip to content

छपरा : डबरा नदी में उफान से बाढ़ के हालात

छपरा। डबरा नदी में उफान के कारण मढ़ौरा नगर पंचायत के कई वार्डो में बाढ़ जैसे हालात है। मढ़ौरा-असोइया रोड पर जहां 2 फीट पानी चढ़ गया है।

वहीं मढ़ौरा नगर के आधा दर्जन से अधिक वार्डो में लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है।

लोग जुगाड़ से नाव तैयार किया है, उसी के सहारे लोग घरों से अपने जरूरी कार्य के लिए बाहर निकल पा रहे है। इस बाढ़ के दौरान मढ़ौरा नगर पंचायत के लोगों सहित मुख्य पार्षद ललन राय का घर भी बाढ़ के पानी से प्रभावित है।

चारों जलजमाव से लोग परेशान है। बाढ़ प्रभावित वार्ड 4 के लोग अपने मवेशियों के साथ रेलवे ढाला पर शरण लिए है।

इधर, मुख्य पार्षद ने नगर के वार्ड नंबर 1,2,3,4,5 और 6 का नाव से मुआयना करने के बाद सीओ मढ़ौरा से बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत कार्य किए जाने की मांग की है। जिस पर सीओ ने सर्वे के बाद बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता देने की बात कही है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NatureMore posts in Nature »
More from NewsMore posts in News »
More from SARANMore posts in SARAN »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *